- – विधायक, नपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष ने किया वितरण
इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज की 11 छात्राओं को शासन की योजना के अंतर्गत आज सायकिल का वितरण किया गया। शाला परिसर में हुए समारोह में विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष ने बच्चियों को सायकिलें दीं।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि वे अपने विधायकी काल में संभवत: सबसे अधिक इसी शाला में आए होंगे। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे ही सही हम इस स्कूल की कमियां पूरी कर रहे हैं। यह स्कूल पीएमश्री योजना में शामिल हो गया है, इसलिए अब इसका भवन भी ठीक हो जाएगा और इसकी अन्य जरूरतें भी पूरी हो जाएंगी। उन्होंने शाला प्रबंधन की मांग पर बारिश में खराब हुआ खेल मैदान में सुधार करने पर कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे जल्द ही मैदान में सुधार कराएंगे।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि हमें बार-बार आपके बीच आने का अवसर सिर्फ इसलिए मिलता है, क्योंकि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और सरकार की अनेक योजनाएं विद्यार्थियों के लिए चलायी जा रही हैं, यह अवसर भी इसलिए मिला है कि आपको सायकिल वितरण होना है। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ. शर्मा आपकी सुविधाओं की चिंता करते हैं।
कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, जयकिशोर चौधरी पार्षद राहुल प्रधान, शाला के प्राचार्य अखिलेश शुक्ला सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्टाफ की मौजूदगी में छात्राओं को 11 सायकिलें वितरित की गईं। संचालन शिक्षिका सिंग ने तथा आभार प्रदर्शन विधायक प्रतिनिधि जसबीर सिंघ छाबड़ा ने किया।