नर्मदापुरम। प्रदेश में 2 मई 2022 से 11 माई 2022 तक लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी उत्सव के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत 2 मई 2022 से 7 मई 2022 तक प्रदेश के विभिन्न जिले से लाड़ली लक्ष्मी को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाघा हुसैनीवाला सीमा बॉर्डर पर भ्रमण के लिए यात्रा कराई जाएगी।आज इसी के तहत नर्मदापुरम संभाग हरदा, बैतूल की 11 चयनित बालिका हरदा से दीक्षा चौधरी, विधि चारवे, हिया चिकने,अलीना फरीदीन, बैतूल से पल्लवी वटी, अनन्या दुबे, मोनिका साहू, महिमा करैया, शिफा खान, नर्मदापुरम से भूमि चौहान, लावण्या असवाल, चंदा मिश्रा को नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल, राकेश शर्मा संचालक महिला एवं बाल विकास संभाग, वीपी गौर सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास, श्रीमती प्रीति यादव परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शहर नर्मदापुरम, पर्यवेक्षक जिला हरदा बेतूल होशंगाबाद विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर, आलोक राजपूत जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदापुरम जिला खेल प्रशिक्षक जयसिंह भदोरिया, पवन सिंह, ऑस्कर एरियन जयश्री, ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पचलानिया, केसला ब्लाक समन्वयक आरती शर्मा, नारायण बावरिया, चंदा मिश्रा आदि ने नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से बालिकाओं को फूल माला पुष्प गुच्छ देकर टीटी नगर स्टेडियम भोपाल के लिए रवाना किया।
कल प्रदेश की 196 लाडली बालिकाओं को संचालनालय खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा भोपाल से ट्रेन द्वारा पंजाब के लिए 2 मई को 3:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस भ्रमण का उद्देश्य युवाओं में देश भक्ति जागृत करना होगा।