11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से 05.55 घंटे री-शेड्यूल

11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से 05.55 घंटे री-शेड्यूल

इटारसी। पुणे (Pune) से चलकर जम्मूतवी (Jammu Tawi) जाने वाली गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस (Jhelum Express) 07 अगस्त 2023 को पुणे स्टेशन (Pune Station) से अपने निर्धारित समय 17.20 बजे से 05.55 घंटे री-शेड्यूल होकर पुणे स्टेशन से 23.15 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य के लिए चल रही है।

तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर पहुंचें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: