होशंगाबाद। कोरोना से ठीक होकर पिछले 3 दिवस में कुल 113 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
आज शनिवार को 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिनमें से इटारसी में 06 ,बनखेड़ी में 03, होशंगाबाद में 01 एवं पिपरिया से 01 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
आज कुल कोरोना पॉजिटिव 184 केस हैं जिनमें होशंगाबाद में 12, इटारसी में 50, सिवनीमालवा में 03, सोहागपुर में 14 पिपरिया में 28, बनखेड़ी में 48, डोलरिया में 04, केसला में 22 और बाबई में 03 है।