11वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) भोपाल ने किया पौधरोपण

Post by: Poonam Soni

भोपाल। 11 वी वाहिनी के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा (Commandant Manoj Kumar Sharma) के निर्देशानुसार व सैकंड इन कमांडेंट देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र कुमार ने बताया कि वृक्षारोपण का महत्व को सभी को समझना चाहिए और वृक्षारोपण करने का प्रण लेना चाहिए, जिसमेंं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सभी टीम के सदस्यों ने प्रण लिया है कि बाढ़ आपदा प्रबंधन के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण टीमोंं द्वारा किया जाएगा । साथ ही साथ यह भी बताया कि हम सभी जानते हैं कि हमारे अस्तित्व और कल्याण के लिए पेड़ और पौधे कितने महत्वपूर्ण हैं लेकिन हम में से कितने लोग नियमित रूप से पेड़ लगाते हैं। यदि आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो यह समय है की आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और उसकी ओर अपना योगदान देना चाहिए और सभी लोगो को वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान -NITTTR के डायरेक्टर सी थांगराज व अंजू राबलै (प्रोफेसर) व अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के निरीक्षक राम कुमार मालवीय, राहुल कुमार, उप निरीक्षक रामबहादुर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार, ठाकर चंद, रेस्क्यूर धर्मसिंह धामी, जर्म सिंह, शिव कुमार, अब्दुल हमीद नायक, चंद्र प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद, व टीम के और भी सदस्य भी शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!