नपा ने आज से शुरु की जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई
प्रमुख बिन्दु
आज किया जुर्माना, कोर्ट में दे सकते मामला
हर प्रकार की पॉलिथिन पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध
हजारों का जुर्माना और तीन माह की सज़ा का प्रावधान
इटारसी। नगर पालिका ने आज पॉलिथिन, गंदगी और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करके 12 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। इस दौरान बाजार की विभिन्न दुकानों से लगभग 12 किलोग्राम पॉलिथिन भी जब्त की है। आज की कार्रवाई में दुकानदारों को पॉलिथिन पर सरकार द्वारा प्रतिबंध की जानकारी, आगे से पॉलिथिन नहीं रखने, जिसके पास पॉलिथिन मिली उस पर छोटा जुर्माना किया है। आगे पॉलिथिन मिलने पर जुर्माना पांच हजार और उससे अधिक तथा कोर्ट में मामला भेजने की कार्रवाई भी की जा सकती है। पॉलिथिन रखने, बेचने, सामान देने या किसी भी प्रकार के पॉलिथिन के प्रयोग पर तीन माह तक की सजा का प्रावधान है।
शाम को करीब 5:15 बजे का वक्त था, जब नगर पालिका का अमला सब्जी मंडी पहुंचा। 24 मई को जब राज्य शासन ने पॉलिथिन के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया तो नगर पालिका बाज़ार में मुनादी करायी कि जिनके भी पास पॉलिथिन है, वे उनका उपयोग बंद कर दें, सोमवार से पॉलिथिन मिली तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। घोषणा के अनुसार आज शाम नगर पालिका का अमला सीएमओ सुरेश दुबे के नेतृत्व में बाजार में निकला। शुरुआत सब्जी मंडी से हुई, जहां भी पॉलिथिन मिली, दो से ढाई सौ रुपए और अधिक पॉलिथिन मिलने पर पांच सौ रुपए तक का जुर्माना किया गया। जुर्माने के साथ ही सभी को जता दिया है कि अगली बार मिली तो जुर्माना पांच से दस हजार होगा और फिर दुकान निरस्त करने की कार्रवाई या कोर्ट में मामला भेजने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
तुम लोग सुधरते क्यों नहीं
पॉलिथिन जब्ती की कार्रवाई के साथ ही अतिक्रमण और हद से ज्यादा बाहर तक दुकान का सामान रखने तथा कचरा फैलाने पर भी जुर्माना वसूला गया। जैसे ही कमला नेहरू पार्क से अमला भारत टाकीज रोड पर आया, यहां गुमटियों में बाहर तक सामान लटका देख सीएमओ ने कहा कि तुम लोग सुधरते क्यों नहीं हो? उन्होंने राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इनकी जुर्माने की रसीद काटें। इसके बाद जिस दुकान के बाहर सामान दिखा, जहां पॉलिथिन मिलीं, सब पर जुर्माना किया गया। इसके बाद जवाहर बाजार में भी गंदगी और पॉलिथिन मिलने पर जुर्माना वसूल किया।
बाहर का सामान अंदर फैकना शुरु
बजाजी लाइन में गद्दे बेचने वालों द्वारा बाहर रोड तक अपने गद्दे रखकर रास्ता जाम करना आम बात है, कई बार जुर्माना करने के बावजूद ये लोग नहीं मानते। आज भी मिर्ची और नारियल बाजार से जैसे ही अमला बजाजी लाइन में पहुंचा, सीएमओ और अन्य अधिकारियों को देख दुकानदारों ने बाहर तक रखा सामान उठा-उठाकर भीतर फैकना शुरु कर दिया। गद्दे वाले, कपड़े वाले, किराने वाले, कूलर बेचने वालों ने जल्द-जल्दी सामान उठाना शुरु किया तो नपा अधिकारियों ने उनको रोक दिया और जुर्माना वसूलकर अगले दिन सामान मिलने पर जब्त करने की चेतावनी दी।
यहां पहुंचा था अमला
नगरपालिका का अमला कार्रवाई के दौरान सबसे पहले सब्जी मंडी पहुंचा। यहां से कमला नेहरु पार्क के आसपास की गुमटियों से होकर पुराना फल बाजार, जवाहर बाजार, पान बाजार, नारियल बाजार, पटवा लाइन, मिर्चीबाजार, बजाजी लाइन, जयस्तंभ चौक, चिकमंगलूर चौराह से रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचा था।
इनका कहना है…!
मप्र शासन ने हर तरह की पॉलिथिन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी के अंतर्गत कार्रवाई शुरु की है। अधिसूचना जारी हो चुकी है। नए प्रावधान में पॉलिथिन मिलने पर हजारों रुपए का जुर्माना और तीन माह की जेल का भी प्रावधान है। व्यापारियों को अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पॉलिथिन पर प्रतिबंध के नियमों का पालन करना चाहिए।
सुरेश दुबे, सीएमओ