इटारसी। कृषि उपज मंडी में दीपावली की छुट्टी के कारण कामकाज बंद है, धनतेरस, छोटी दीवाली और बड़ी दीवाली पर व्यापारी यहां खरीद कार्य नहीं करेंगे। अत: अब कृषि उपज मंडी सोमवार को ही शुभ मुहूर्त के साथ खुलेगी।
दि ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने समस्त व्यापारियों को सूचित किया है शुक्रवार 9 नवंबर को प्रात: 10:18 से 10:32 तक बाजार एवं दुकान खोलने का मुहूर्त रहेगा एवं सोमवार 12 नवंबर को प्रात: 10:05 से 10:25 तक मंडी का शुभ मुहूर्त है। शुभ मुहूर्त की पूजा के बाद उसी समय नीलामी कार्य चालू होगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से निवेदन किया है कि वे शुभ मुहूर्त पूजा एवं खरीद के समय पर पहुंचें।