इटारसी। जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन (District Power Lifting Association) के तत्वावधान में 23 से 25 सितंबर तक उज्जैन के बड़नगर में होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स पुरुष-महिला पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया। इस ट्रायल में इटारसी के 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया में महिला वर्ग में रिचा मेहरा वेट ग्रुप 63 किलोग्राम सब जूनियर, किरण शर्मा वेटग्रुप 84 किलोग्राम सीनियर पुरुष वर्ग में तुषार व विवेक झिझोरे वेट ग्रुप 53 किलोग्राम सब जूनियर, जय जुनानिया वेट ग्रुप 59 केजी जूनियर, जगदीश जुनानिया वेट ग्रुप 66 केजी मास्टर, मनोज मोहित ग्रुप 74 केजी मास्टर, प्रेम पांडे वेट ग्रुप 83 केजी मास्टर, जीत पसरिजा वेट् ग्रुप 74 केजी सब जूनियर, बिट्टू अंसारी वेट ग्रुप 84 केजी सीनियर, विशाल यादव वेट ग्रुप 100 केजी जूनियर का चयन किया गया। उक्त ट्रायल लाइन जिम इटारसी में पावरलिफ्टिंग सचिव जगदीश जुनानिया एवं अध्यक्ष मनोज बामने तथा कोच मनोज मोहित के मार्गदर्शन में हुई।