12 बंगला में घूम रहे कबरबिज्जू का रेस्क्यू किया

12 बंगला में घूम रहे कबरबिज्जू का रेस्क्यू किया

इटारसी। शनिवार को 12 बंगला गायत्री मंदिर के पीछे रेलवे कालोनी के सामने एक खाली मैदान में कबरबिज्जू दिखने से हड़कंप मच गया।

आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां मैदान में लगे पीपल के पेड़ के उपर एक कबरबिज्जू बैठा हुआ है। सूचना मिलने पर जिला मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव ने मौके पर पहुंचकर, सर्प विशेषज्ञ अमन सगोरिया की मदद से कबरबिज्जू को पकड़ लिया। वन परिक्षेत्र अधिकारी मन्नु हरीओम ने कबरबिज्जू को जंगल में सुरक्षित रेस्क्यू कर छुड़वा दिया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: