उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह में 12 सेवाभावी सम्मानित

उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह में 12 सेवाभावी सम्मानित

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच का उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह ईश्वर रेस्टोरेंट (Ishwar Restaurant) के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के संभाग उपायुक्त जेपी यादव (Divisional Deputy Commissioner JP Yadav) विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) की उपस्थिति रही। अध्यक्षता एमजीएम कॉलेज (MGM College) के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ विनोद सीरिया (Dr. Vinod Syria) ने की।स्वागत भाषण मंच अध्यक्ष राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) ने दिया। स्वागत गीत शिक्षिका अनिता राठौर एवं संगीता शर्मा ने प्रस्तुत किया। गतिविधियों की जानकारी मंच के वरिष्ठ अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र पांडे Dr. Gyanendra Pandeyने दी।

इनका सम्मान

Samman2

डॉ पीडी अग्रवाल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल से सेवानिवृत्त हो कर विगत 19 वर्षों से अग्रवाल भवन में अग्रवाल समाज की चल रही फ्री डिस्पेंसरी में निशुल्क चिकित्सीय सेवाएं देकर हजारों मरीजों का इलाज कर रहे हैं। सेवा निवृत्त शिक्षक एवं दानदाता एनपी चिमानिया को पथरौटा ग्राम स्थित लाखों रुपए की बहुमूल्य भूमि गायत्री ट्रस्ट परिवार को मंदिर निर्माण के लिए दान करने एवं लाखों रुपए गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं उच्च अध्ययन के लिए सहायता करने पर, पत्रकार जम्मू सिंग उप्पल एवं दिनेश थापक को विगत 42 वर्षों से निर्भीकता से तथ्यपरक पत्रकारिता धर्म निभाने के लिए एवं घटनाक्रम की सच्चाई पाठकों तक पहुंचाने पर, पत्रकार प्रमोद पगारे को शांति धाम श्मशान घाट का कायाकल्प एवं सर्व सुविधायुक्त बनाने में ताकि दिवंगत का दुखी परिवार स्वजन की अंत्येष्टि संस्कार सुविधाजनक तरीके से कर सके, कोरोना के चरमकाल में मार्च से अप्रैल 21 के एक माह में काल में दिवंगत 470 नागरिकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने के अविस्मरणीय सहयोग करने पर, जितेंद्र ओझा को विभिन्न समाजों एवं धर्मों के लोगों में सामाजिक सदभाव और सामाजिक समरसता का वातावरण तैयार करने विगत 3 वर्षों से क्रिकेट मैच एवं विगत 2 वर्षों से सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान का कार्यक्रम चलाने पर, भूतपूर्व सैनिक, योग प्रशिक्षक, प्राकृतिक चिकित्सक एवं सरकारी शिक्षक कमलेश गौर को विगत 18 वर्षों से पतंजलि योगपीठ के माध्यम से जिले एवं देश के विभिन्न शहरों में निशुल्क योग का प्रशिक्षण देने एवं प्राकृतिक चिकित्सा दे कर हजारों को निरोग करने पर, गोपाल सिद्धवानी हरिओम संस्था के माध्यम से विगत 16 वर्षों से रेल दुर्घटना में मृत, लावारिस शव एवं अत्यंत निर्धन व्यक्तियों के निधन पर संख्या 1600 के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने पर, राजू हरदुआ हॉकी के उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे एवं हॉकी कला में नौनिहाल एवं उदीयमान हाकी खिलाडिय़ों को प्रतिदिन प्रात: काल प्रशिक्षण के माध्यम से हाकी कला कौशल में पारंगत एवं निपुण कर सैकड़ों बच्चों का भविष्य बनाने पर, अभिजीत यादव विगत 6 वर्षों में लगभग 2000 सर्पों को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोडऩे एवं अनेक वन्य प्राणियों को बचाने का कार्य करने पर, दीपक पठौदिया विगत 10 वर्षों से सड़क दुघर्टनाओं में घायल लगभग 5000 गौ वंशों का इलाज करने पर, प्रमिला द्विवेद्वी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सौतेले पिता की हवस का शिकार बनी 10 साल की मासूम को न्याय दिलाने में परिजनों के पीछे हटने पर गार्जियन बनकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने एवं पीडि़ता को न्याय दिलाने की ठानने व सौतेले पिता को 3 मार्च को उम्र कैद की सजा दिलाने पर, मंच ने उत्कृष्ट सेवा सम्मान के तहत अतिथियों के कर-कमलों के माध्यम से पुष्प हार पहनाकर ट्राफी, गमछा, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!