पालीवाल स्मृति डंडा नृत्य प्रतियोगिता में 12 मंडल हुए शामिल

Rohit Nage

  • – डंडा प्रतियोगिता में बाल गायक ने खींचा श्रोताओं का ध्यान

राजेश शुक्ला, सोहागपुर। डोल ग्यारस उत्सव में सोमवार रात को बिहारी चौक पर आदिवासी डंडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष स्व. प्रेम शंकर पालीवाल की स्मृति में की जाती है। आयोजन समिति की ओर से पुरुषोत्तम पालीवाल एवं अशोक चौरसिया ने बताया डंडा प्रतियोगिता का प्रथम इनाम 10 हजार रुपए, द्वितीय इनाम 5 हजार रुपए तथा तृतीय इनाम 3 हजार रुपए है।

समिति के द्वारा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले मंडलों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाते हैं। सोमवार को रात को प्रारंभ हुई आदिवासी डंडा नृत्य प्रतियोगिता मंगलवार सुबह तक जारी रही। आदिवासी डंडा प्रतियोगिता में शिवशक्ति मंडल समनापुर सूरज मंडल राम मंडल नजरपुर, विनीत मंडल सुआ खेड़ी, ज्योति मंडल सरदार नगर सहित खापरखेड़ा, कुकरा, खापा ,देवलाखेड़ी, नांदनेर, धारगांव, डोबी, खरगोन कुल 12 डंडा नृत्य मंडलों ने हिस्सा लिया।

डोबी मंडल के साथ आए बाल गायक शिवांश विश्वकर्मा ने डंडा नृत्य प्रतियोगिता में श्रोताओं का ध्यान खींचा। वही द्वितीय चक्र में सरदार नगर मंडल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। इस मंडल के साथ एक फौजी ने भी डंडा प्रतियोगिता में शिरकत की। प्रतियोगिता के समापन पर डोल ग्यारस समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ ही हर्ष पालीवाल, राम नरेंद्र जायसवाल, जुगल किशोर मालवीय, गौरव पालीवाल पार्षद आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!