रात में बस स्टैंड पर घूमते मिले 12 साल के बच्चे को उनके परिजनों को सौंपा

Post by: Rohit Nage

12 year old child found roaming at the bus stand at night handed over to his family
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। अनुविभाग सिवनी मालवा अंतर्गत थाना शिवपुर क्षेत्र में रात्रि में बस स्टैंड पर भटकते मिले 12 वर्षीय बालक को डायल 112/100 जवानों ने उनके परिजनों से मिलाया। थाना शिवपुर क्षेत्र में बस स्टैंड पर एक 12 वर्षीय बालक मिला है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में रात्रि 09:15 बजे प्राप्त हुई थी।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक नरेंद्र सिंह राजपूत एवं पायलेट राकेश लौवंशी ने मौके पर पहुंचकर बालक को संरक्षण में लेकर पूछताछ की। बालक ने बताया की वह सतवासा गांव में रहता है एवं अपनी दीदी के यहां जाने के लिए गलत बस में बैठ गया था।

डायल-112/100 स्टाफ बालक को अपने साथ लेकर सतवासा गांव पहुंचे एवं बालक के राज पिता राकेश बडग़ुजर 12 साल को परिजन के सुपुर्द किया। देर रात बालक को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!