12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस आज 4 घंटे री-शेड्यूल की

12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस आज 4 घंटे री-शेड्यूल की

इटारसी। हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस के आज 26 दिसंबर 2022 को जबलपुर स्टेशन पर विलंब से पहुंचने के कारण री-शेड्यूल की है।

जबलपुर स्टेशन से 17.45 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 4 घंटे री-शेड्यूल किया है। यह गाड़ी जबलपुर स्टेशन से 21.45 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर लेट हो सकती है।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!