इटारसी। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा द्वारा श्री गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी के सहयोग से आज स्कूली बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच करायी। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों की जांच कर आवश्यक परामर्श किया।
आज गुरुद्वारा भवन में संचालित श्री गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी में लगे शिविर में नवमी से बारहवी के करीब सवा सौ बच्चों ने आंख, कान, दांत और रक्तसमूह की जांच करायी। कान संबंधी जांच डॉ. पूनम गोयल ने की, आंखों की जांच डॉ. आरबी अग्रवाल, दांतों की जांच डॉ. शिवानी राजपूत सलूजा तथा रक्त ग्रुप की जांच सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने की।