होशंगाबाद। केन्द्रीय जेल (Central jail) होशंगाबाद खण्ड-अ में 12 मई को जिला चिकित्सालय होशंगाबाद के माध्यम से 45 वर्ष के अधिक आयु के विचाराधीन एवं दण्डित बंदियों को वैक्सीन लगाई गई। जेल अधीक्षक उषाराज (Jail Superintendent Usha Raj) द्वारा बताया गया कि 131 दण्डित एवं विचाराधीन बंदियों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई जिसमें 116 पुरुष बंदी एवं 15 महिला बंदी को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन कार्य हेतु जिला अस्पताल से सत्यनारायण त्रिपाठी, भसरोज साहू, ए.एन.एम. दीपिका श्रोती एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।