रेलकर्मी की मोटर साइकिल में अज्ञात ने लगाई आग

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बीती रात उपनगर यार्ड की TRS कॉलोनी के क्वाटर नं RB1th 523 c में अज्ञात ने रेलकर्मी की मोटर साईकिल Mp 05 MF3451में आग लगा दी।

आग में मोटर साईकिल का कुछ हिस्सा ही जला है। वक्त रहते रेलकर्मी ने आग को बुझा दिया था। रेलकर्मी हेमराज सिसोदिया के मुताबिक रात में 2 बजे के बाद आगजनी की घटना हुई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात ने बोरे को डीजल या पेट्रोल में गीलाकर आग लगाकर गाड़ी पर फेंका है। गाड़ी घर के आंगन में खड़ी थी। घटना के बाद श्री सिसोदिया ने 100 डायल को भी सूचना दी थी। सूचना पर घटना स्थल पर 100 डायल पुलिस भी पहुँची थी। मामले में अभी FIR दर्ज नहीं हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!