पचमढ़ी मानसून मैराथन में देश से 1350 धावकों ने मैराथन में लगाई दौड़

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • – धावकों के उत्साहवर्धन के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भी 21 किमी दौड़े
  • – चार वर्ष बच्चे से लेकर 75 वर्ष के बुजुर्ग ने भी लगाई मैराथन में दौड़

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ (केए कनेक्ट) द्वारा रविवार को पचमढ़ी (Pachmarhi) में पचमढ़ी मानसून मैराथन (Pachmarhi Monsoon Marathon) का आयोजन किया। जिला प्रशासन नर्मदापुरम (District Administration Narmadapuram) के सहयोग से आयोजित हुई मैराथन में देशभर से 1350 धावकों ने हिस्सा लिया और पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर श्रेणियों में दौड़ लगाई।

मैराथन दौड़ की शुरुआत एमपीटी ग्लेनव्यू होटल (MPT Glenview Hotel) से हुई। 42 किलोमीटर दौड़ अलसुबह 3 बजे शुरू हुई। शेष तीनों दौड़ सुबह 6 बजे शुरू की गई। जिसे नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh), टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव (Dr. Santosh Kumar Srivastava), उपसंचालक युवराज पडोले (Yuvraj Padole) ने फ्लैगऑफ ( Flagoff) की। दौड़ में चार वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष के बुजुर्ग ने हिस्सा लिया। नर्मदापुरम कलेक्टर श्री सिंह भी 21 किमी दौड़े। समापन के बाद एक समारोह में अतिथियों द्वारा विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी व मैडल दिए गए। खजुराहो में भी होगी मैराथन पुरस्कार वितरण समारोह में टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉ. एसके श्रीवास्तव ने सभी धावकों को बधाई दी और बताया कि पचमढ़ी की तर्ज पर खजुराहो में भी मैराथन होगी, जिसका आयोजन 11 फरवरी, 2024 को किया जाएगा।

उन्होंने सभी धावकों को मैराथन के लिए आमंत्रित किया। उपसंचालक युवराज पडोले ने बताया कि लगातार पांच वर्षों से हो रही पचमढ़ी मानसून मैराथन को लेकर देशभर में उत्साह रहता है। अब पचमढ़ी में ही 17 दिसंबर को एक अल्ट्रा मैराथन (30, 60 और 90 किलोमीटर) होने जा रही है, जिसके लिए भी रजिस्ट्रेशन जल्द शुरु किए जाएंगे। सम्मान समारोह में सतपुड़ा फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति, पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक एयू खान, साडा श्रेत्रीय अध्यक्ष कमल धूत, केए कनेक्ट से मिनेश रामभिया भी विशेष रूप से मौजूद थे।

विजेताओं की सूची

42 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता पी सेल्वन 42 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता सुश्री निकिता मंडलोई 21 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता रमनजीत 21 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता सुश्री युविका मेरोथेन 10 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता दत्ता कुमार 10 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता सुश्री कविता शर्मा 5 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता संभव मिश्रा 5 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता सुश्री दिव्यांशी

Leave a Comment

error: Content is protected !!