आमजन के बीच विज्ञान को ले जाने के लिए नितिन गडकरी ने किया सारिका घारू का सम्मान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)ने अपने नागपुर निवास पर मध्यप्रदेश की विज्ञान प्रसारक सारिका घारू का सम्मान किया। एसोसियेशन फाॅर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इन बेसिक साइंस एजूकेशन (Association for Research and Training in Basic Science Education)नागपुर (Nagpur) द्वारा सारिका घारू को इस सम्मान के लिये चुना गया। इस अवसर पर विगत 35 वर्षो से देश में लाखों बच्चों को विज्ञान से जोड़ने वाले सुरेश अग्रवाल उपस्थित थे।

IMG 20220410 WA0059

एआरटीबीएसई (ARTBSE)के सचिव सुरेश अग्रवाल ने कहा कि सारिका को यह सम्मान बच्चों तथा आमलोगों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी लोकप्रियकरण में उत्कृष्ट प्रयास के लिये तथा विज्ञान के प्रति अभिरूचि बढ़ाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयासों के लिये दिया गया है।स म्मान कायर्क्रम केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी के निवास पर आयोजित किया गया। इसमें उन्होंने नवाचारों की जानकारी प्राप्त करने के साथ सारिका को ट्राफी, प्रमाणपत्र के अतिरिक्त स्मृति चिन्ह के रूप में वस्त्र भी भेंट किये।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!