इटारसी। विद्युत वितरण कंपनी ने चार दिन लगातार पोस्ट मानसून मेंटेनेंस का प्लान बनाया है। इसके अनुसार कंपनी हर दिन दो शिफ्टों में तीन-तीन घंटे अलग-अलग फीडर पर मेंटेनेंस कार्य करेगी। यह 14 अक्टूबर सोमवार से 17 अक्टूबर गुरुवार तक चलेगा।
बिजली कंपनी के शहर प्रबंधक एई डेलन पटेल ने बताया कि 14 को सुबह 10 से 1 बजे तक पीपल मोहल्ला सब स्टेशन के न्यास फीडर पर और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पीपल मोहल्ला सब स्टेशन पर इटारसी फीडर पर काम होगा। 15 को बूढ़ी माता फीडर पर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक गांधीनगर और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक मालवीयगंज फीडर पर, 16 को इटारसी सब स्टेशन के टैक्टर स्कीम फीडर पर सुबह 10 से 1 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक न्यास कालोनी सब स्टेशन के बैंक कालोनी फीडर पर काम होगा। इसी तरह से 17 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक इटारसी सब स्टेशन के पीपल मोहल्ला फीडर और दोपहर 2 से 5 बजे तक बूढ़ी माता सब स्टेशन के नाला मोहल्ला फीडर पर मेंटेनेंस कार्य होगा।