इटारसी। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 (Kendriya Vidyalaya No. 2) सीपीई (CPE) इटारसी (Itarsi) की 14 एवं 17 वर्ष बालक फुटबाल टीम (Football Team) सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Subroto Cup Football Tournament) में भाग लेने के लिए 12जुलाई को ग्वालियर (Gwalior) रवाना होगी।
प्राचार्य आरके रूद्र (Principal RK Rudra) ने बच्चों को जीत के लिए आशीर्वाद दिया। साथ ही विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी अभिषेक संतोरे ने बताया कि ग्वालियर में 13 जुलाई से 15 जुलाई तक सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए विद्यालय की टीम कल 12 जुलाई को पातालकोट ट्रेन से ग्वालियर के लिए रवाना होगी।
टीम के साथ संरक्षक शिक्षक के रूप में अभिषेक संतोरे, हेमंत कुमार, संजीव कोरी एवं अमित पाठक रवाना होंगे। विद्यालय के उप प्राचार्य एमएल राठौर एवं वरिष्ठ शिक्षक आलोक मिश्रा, कोच शेख नियाज खान एवं समस्त विद्यालय परिवार ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।