नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर में 140 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित कीे

नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर में 140 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित कीे

इटारसी। जिला आयुष अधिकारी (District Ayush Officer) के दिशा निर्देशन में आज शासकीय आयुर्वेद औषधायल केसला द्वारा ग्राम हिरणचापड़ा में आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। डॉ जयश्री बारस्कर और टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

विद्यालय व आंगनवाड़ी के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर अस्वस्थ बच्चों को दवाई वितरित की गई। सभी को होमियोपैथी दवाई एपीटोरियम का वितरण किया। रोगियों का वजन, बीपी की जांच की गई। शिविर में वातरोग, स्त्रीरोग, अर्श, कास, श्वास उदररोग प्रतिश्याय, चर्मरोग व अन्य रोगों के कुल 140 रोगियों को निशुल्क दवाई वितरित की गई।

मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। योगा, प्राणायाम के महत्व को बताया। दिनचर्या, ऋतुचर्या की जानकारी दी गई। औषधीय पौधों की जानकारी दी गई। शिविर में संतोष परते, एएनएम आशा कार्यकर्ता, आगनवाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग रहा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!