नर्मदापुरम। जिले में किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार (Government Of India) की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत वर्ष 2023 अर्थात विपणन वर्ष 2023-24 में ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के पंजीयन के लिए 141 केन्द्र स्थापित किये गये हैं। पंजीयन 8 मई से 19 मई 2023 तक निर्धारित केन्द्रों पर कराया जा सकता है।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नर्मदापुरम श्री जे आर हेडाऊ (Shri J R Hedau) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि किसान भाईयों के लिए तहसील डोलरिया में 14 केन्द्र, तहसील इटारसी में 15 केन्द्र, तहसील पिपरिया में 11 केन्द्र, तहसील बनखेड़ी में 15 केन्द्र, तहसील माखननगर में 18, तहसील सिवनीमालवा में 36 केन्द्र, तहसील सोहागपुर में 21 केन्द्र एवं तहसील नर्मदापुरम में 11 केन्द्र स्थापित किये गये हैं।