
नेत्र जांच शिविर में 141 पंजीयन, 40 को मोतियाबिंद
इटारसी। पटेल समाजसेवा समिति (Patel Social Service Committee) के तत्वावधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय (Seva Sadan Eye Hospital) के सहयोग से लगे नेत्र शिविर में सेवा सदन भोपाल (Bhopal) की टीम (Team) ने 141 नेत्र रोगियों की जांच की। इसमें 20 मोतियाबिन्द के रोगी मिले। 49 को चश्मा लगेगा और 12 अन्य बीमारी के मरीज थे।ग्राम पंचायत भवन पथरोटा में आयोजित शिविर में मरीजों की नि:शुल्क जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के समन्वयक संजीवानंद दुबे (Sanjeevanand Dubey), शिवम सिंह परिहार (Shivam Singh Parihar) एवं पूजा मालवीय (Pooja Malviya), पटेल समाजसेवा समिति के संरक्षक एनपी चिमानिया (NP Chimania), एलएल महालहा, एके मेहतो, गुलाबदास मेहतो, डॉ. केके पटेल, डॉ. प्रदीप पटेल, सुरेश चिमानिया, उषा चिमानिया, आरबी चौधरी, एमएल गौर, बीएल गालर, सुरेश चौधरी, आरआर वर्मा, विनोद चौधरी, बृजकिशोर पटेल, रामसेवक रावत, सरपंच कोदूलाल, सचिव राजेन्द्र चौरे, सहायक सचिव ज्योति चौधरी, मोहित वर्मा, विक्रम सिंह, संजय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि पप्पू वर्मा एवं योगीराज पटेल उपस्थित थे।