एक दर्जन से अधिक दुकानदारों पर 144 उल्लंघन की कार्रवाई

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। पुलिस ने यहां राजमाता विजयराजे सिंधिया बस स्टैंड  (Rajmata Vijayaraje Scindia Bus Stand)और वार्ड 4 रेवा गली में दुकानदारों पर धारा 144 के उल्लंघन का मामला बनाकर कार्रवाई की है। बस स्टैंड के पास एक दर्जन दुकानदारों के खिलाफ यह कार्रवाई नगर पालिका (Municipality) के सहायक भृत्य गौरीशंकर ( Gaurishankar)पिता भरत दास वैष्णव ( Bharat Das Vaishnav)55 वर्ष की शिकायत पर की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के पास लोकेश पिता दिलीप कुशवाह, अकबर पिता सलील शाह, शुभम पिता दौलतराम कुशवाह, सौरभ पिता भवानी कुशवाह, विनोद पिता गज्जू कुशवाह, राकेश पिता रामकरण कुशवाह, गजराज पिता भागीरथ कुशवाह, नितिन पिता बलराम कुशवाह, देवेन्द्र पिता संतोष कुशवाह, रामशंकर पिता चेतराम कुशवाह, जयंत पिता रामविलास कुशवाह और वार्ड 4 रेवा गली में सुरेन्द्र पिता श्यामलाल टुटेजा की कपड़ा दुकान पर कार्रवाई की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!