- – विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने किया फूल मालाओं से स्वागत
इटारसी। श्री द्वारिकाधीश भगवान के दर्शन के लिए गुजरात में मौजूद द्वारिका नगरी के लिए नर्मदापुरम जिले से 146 यात्रियों का जत्था आज रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। इसके पूर्व यहां रेस्ट हाउस परिसर में सभी यात्री एकत्र हुए। यहां मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ रितु मेहरा ने सभी तीर्थ यात्रियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, पार्षद जिमी कैथवास, शहबाज बेग, शुभम गौर, कुंदन गौर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष दीपक महाला, नगर मंडल भाजपा महामंत्री राहुल चौरे, मंडल अध्यक्ष अभिषेक निर्मल सहित अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्रवण कुमार बनकर बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करा रहे हैं, अब हवाई जहाज तक से तीर्थ दर्शन के लिए बुजुर्गों को भेजा जा रहा है, यह सिर्फ भाजपा की सरकार ही कर सकती है। डॉ शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने कभी कुछ नहीं सोचा। वे तो भगवान राम तक को सुप्रीम कोर्ट में काल्पनिक पात्र बता चुके हैं।
जब कमलनाथ पंद्रह महीने सरकार में थे तो तीर्थ दर्शन योजना तक बंद कर दी। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लिए कार्य करने वाली सरकार है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि तीर्थ यात्रा कराने से बड़ा कोई पुण्य जीवन में नहीं है, आप सबकी यात्रा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रबंध किया है। आप सभी की यात्रा सुखमय हो।
इस अवसर पर अवसर पर एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चौरे, भाजयुमो जिला मंत्री गोपाल शर्मा, युवा मोर्चा महामंत्री शुभम सिंह राठौड़, आर्यन पटेल व अन्य मौजूद थे। द्वारिकाधीश के दर्शन के लिए इटारसी, नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेडी व अन्य क्षेत्र के यात्री गए हैं।