1470 kg of lahan and 50 liters of raw liquor seized
1470 किलोग्राम लाहन और 50 लीटर कच्ची शराब जब्त
होशंगाबाद। जिले में अवैध शराब के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के खिलाफ निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को वृत्त पिपरिया के मटकुली, झिरिया एवं वृत्त इटारसी शहर के सूरज गंज एवं आसिफाबाद क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान कुल 1470 किलोग्राम लाहन और कुल 50 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम1915 की धारा 34(1) (क) के तहत 05 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए। इस दौरान आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पँवार ,राजेश साहू ,आबकारी मुख्य आरक्षक के के चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी, नगर सैनिक संतोष शुक्ला उपस्थित रहे।
CATEGORIES Crime News