15 अप्रैल के बाद शुरु हो सकती है तीसरी लाइन

इटारसी। आगामी 15 अप्रैल को रेल सुरक्षा कमिश्रर अरविंद कुमार जैन इटारसी से बुदनी के बीच तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण करेंगे और इसके बाद उनकी हरी झंडी मिलते ही इस नयी रेल पटरी पर भी ट्रेनें दौडऩे लगेंगी। दरअसल, बुधवार को सीएसआर के आगमन का कार्यक्रम इटारसी स्टेशन पर आ गया है।
बहुप्रतीक्षित तीसरे रेल लाइन की सुविधा जल्द ही हमें प्राप्त हो जायेगी। संभवत: 15 अप्रैल के बाद यह कभी भी प्रारंभ हो जायेगी। ऐसा इसलिए कि 15 अप्रैल को इस तीसरी लाइन का अंतिम निरीक्षण करने रेल सुरक्षा कमिश्रर अरविंद कुमार जैन इटारसी आ रहे हैं, जो इटारसी से बुदनी तक नयी थर्ड रेल लाइन पर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करेंगे और उनकी अनुमति के बाद कभी भी इस ट्रैक पर ट्रेनों को फर्राटा भरने के लिए हरी झंडी दिखा दी जाएगी। ज्ञात रहे इससे पूर्व डीआरएम शोभन चौधरी ने 3 मार्च को रेल लाइन का निरीक्षण किया और फिर इस नवीन ट्रैक पर स्पीड ट्रायल बिना सिग्नलों के किया था। इस विषय में स्टेशन प्रबंधक एसके जैन ने बताया कि निरीक्षण प्रोग्राम आ चुका है, 15 अप्रैल को सीआरएस इटारसी से निरीक्षण करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!