15 जोड़े जाएंगे धार्मिक यात्रा पर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए 15 जोड़े साईंधाम शिरडी और शनि शिग्नापुर की यात्रा पर जाएंगे। इनका चयन लाटरी के माध्यम से किया गया है।
चौरिया कुर्मी समाज के प्रवक्ता ने बताया कि अक्षय तृतीय के अवसर पर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 49 नवयुगलों के विवाह हुए थे। इनमें से 15 जोड़ों का चयन लॉटरी के माध्यम से इस धार्मिक यात्रा के लिए किया गया है। यह तीन दिवसीय यात्रा संगठन से जुड़े श्रद्धा हास्पिटल भोपाल के संचालक डॉ. रामकुमार पटेल एवं साईंराजा आटो पाट्र्स के संचालक नरेश अरक्का के सहयोग से करायी जाएगी। इसके साथ ही संगठन के पदाधिकारी भी इस यात्रा पर इनके मार्गदर्शन के लिए जाएंगे।

error: Content is protected !!