मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 15 मरीजों का चयन

मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 15 मरीजों का चयन

इटारसी। ग्राम जमानी में आज पं. पुरुषोत्तमलाल दुबे स्मृति समिति (pt. Purushottamlal Dubey Memorial Committee) एवं इंडियन आयल कान्हा किसान केंद्र जमानी (Indian Oil Kanha Kisan Kendra Jamani) द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भोपाल के सहयोग से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया।

शिविर में नेत्र संबंधित समस्या निशुल्क शिविर का लाभ में आसपास के ग्रामीण लोगों ने भाग लिया है। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन मरीज की संख्या 15 हुई जिसमें भोपाल आना, जाना, खाना और मरीजों को लगने वाले लेंस भी निशुल्क रहेंगे, यानी संपूर्ण आपरेशन निशुल्क रहेगा। कल गुरुवार को मरीजों के ऑपरेशन होंगे और परसों सारे मरीजों को वापस लाने की जिम्मेदारी भी आयोजक ही उठाएंगे। आज के शिविर में लगभग 130 मरीजों ने भाग लिया। समाजसेवी हेमंत दुबे ने बताया कि आदिवासी एवं अन्य समाज वर्ग सभी गरीब बच्चों एवं महिला पुरुष जो भी समस्या थी, उन्होंने जांच करायी। 15 लोगों का भोपाल में आपरेशन के लिए चयन हुआ। शिविर में हेमंत दुबे, कमलेश साहू, आचार्य सत्यप्रिया, सन्नी चेलानी, प्रदीप दुबे, अनिरुद्ध दुबे, सुभाष दुबे, आरवी चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!