आज जिले में 15 पॉजिटिव (positive)मरीज मिले

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज अब तक जिले में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें इटारसी (Itarsi) में केवल एक मरीज है जो पुरानी इटारसी निवासी है, जबकि समीप के ग्राम सोनासांवरी (Sonasawri)से 8, सिवनी मालवा (Seoni malwa)से 3, ग्राम रोहना (Rohna) से 1, ग्राम झुनकर (Jhunkar) से 1 और पिपरिया (Pipariya) से 1 मरीज है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr.syamaprasad Mukharji Hospital)के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr.Ak Shivani) ने बताया कि अस्पताल में सेंपलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। जिन्हें संदेह है, या सर्दी, खांसी, बुखार के कोरोना जैसे लक्षण हों, वे अस्पताल आकर अपना कोरोना परीक्षण के लिए सेंपल दे सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!