शहर में 15 पॉजिटिव, कल से इटारसी में भी भर्ती होंगे मरीज

शहर में 15 पॉजिटिव, कल से इटारसी में भी भर्ती होंगे मरीज

इटारसी। कोरोना संक्रमण (Corona infection) में सबसे आगे रहने वाला शहर फिर उसी राह पर चल पड़ा है। बीते कुछ दिनों से संपूर्ण जिले में सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज इटारसी (Positive patient itarsi) के ही आ रहे हैं। कल आपदा प्रबंधन की बैठक में भी इसी बात पर चिंता व्यक्त की गयी थी कि यदि बीस पॉजिटिव हैं तो 19 इटारसी के होते हैं। कलेक्टर धनंजय सिंह ने भी एसडीएम आफिस में हुई बैठक में इसी बात पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को शहर में एहतियात बरतने को कहा था।
डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyamaprasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Superintendent Dr. AK Shivani) ने कहा कि आज 15 पॉजिटिव आये हैं। अब तक मरीजों को होशंगाबाद में भर्ती किया जा रहा था, कल शुक्रवार से इटारसी में भी कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है। अब यहां भी मरीजों को भर्ती किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार से पुरानी इटारसी में भी एक सेंटर पर कोविड का टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा। हालांकि डॉ. शिवानी ने मरीजों के क्षेत्र का नाम उजागर करने से इनकार कर दिया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि पुरानी इटारसी, मालवीयगंज, नाला मोहल्ला, न्यास कालोनी और अन्य क्षेत्रों के मरीज मिले हैं। बताया जाता है कि पॉजिटिव मरीजों में कुछ बैंक कर्मी भी हैं। इनकी बैंक शाखाओं को भी बंद किया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!