कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन पर 15 दुकानें सील, एफआईआर

होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लागू कोरोना कर्फ्यू का जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी ढंग से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।
30 अप्रैल को होशंगाबाद शहर में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका के अमले द्वारा कोरोना कफ्र्यू के प्रभावी पालन हेतु मुस्तैदी से तैनात रहा तथा कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों एवं दुकानों/ प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्यवाही की गई। शहर के कसेरा मार्केट, सतरस्ता चौक, कुम्हार गली, स्टेशन रोड के पास कोरना कफ्र्यू के उल्लंघन करने पर 9 दुकानों को सील किया गया। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan), तहसीलदार शहर निधी चौकसे (Tehsildar City Nidhi Chouksey), थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान (Station Incharge Santosh Singh Chauhan) एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।