हर दिन बढ़ता कोरोना का खतरा, आंकड़ा पहुंचा 15 सौ के पार

हर दिन बढ़ता कोरोना का खतरा, आंकड़ा पहुंचा 15 सौ के पार

आज जिले में 67 पॉजिटिव 54 स्वस्थ हुए

इटारसी। आज कुल रिपोर्ट के अनुसार कुल 30 व्यक्ति कोरोना वायरस(Corona Virus) से संक्रमित पाए गए हैं। जिले के इटारसी शहर में पॉजिटिव मरीजों(Positive patients) की संख्या सबसे अधिक है, क्योंकि यहां हर रोज लगभग एक सैकड़ा सैंपल(Sample) लिए जा रहे हैं। इटारसी की अपेक्षा अन्य स्थानों पर इतने अधिक सेंपल नहीं लिए जाने के कारण वहां संख्या इटारसी से कम हैं। आज 30 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक न्यू बालाजी मंदिर जमानी वालों की चाल एक, बालाजी मंदिर एक, मालवीय गंज 5, गोकुलधाम कालोनी 1, वीआईपी कॉलोनी 2, पुरानी इटारसी वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 7 तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी 1-1, पंजाबी मोहल्ला 1, 9वी लाइन 3, सिंधी कॉलोनी 3, इंदिरा कॉलोनी 1, रॉयल सिटी कॉलोनी सनखेड़ा नाका 1, न्यास कॉलोनी 1, गांधीनगर 3, सोनासावरी नाका 1 और सूरज गंज 1 क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित लोग मिले हैं।

15 सौ के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
होशंगाबाद जिले में कोरोना से स्वस्थ होने पर आज 54 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 67 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। जिले में अब तक 18,549 सैंपल जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। आज 436 सैंपल लिए गए हैं। आज की 292 रिपोर्ट के साथ अब तक 16, 809 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिनमें से 14,577 नेगेटिव और 1551 रिपोर्ट पॉजिटिव रही हैं। वर्तमान में जिले में कुल एक्टिव पॉजिटिव मरीज की संख्या 440 है। कोरोना से अब तक जिले में 34 मृत्यु हो चुकी है, जबकि 1078 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस जा चुके हैं। जिले में अभी 356 मरीज और जिले से बाहर 83 मरीजों का उपचार चल रहा है।

नगर पालिका ने किया सैनिटाइजेशन

03 12
आज जो लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं उनके घरों के पास नगर पालिका ने सैनिटाइजेशन का काम किया है इसके अलावा उन घरों पर कोविड-19 से संबंधित परिचय भी चिपकाए गए हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!