सोमवार को मिलेंगे 16 सौ कोविशील्ड वैक्सीन

इटारसी। यदि आपको कोविड वैक्सीनेशन (Covishield vaccine) कराना है, तो इस खबर को ध्यान से पढिय़े। 21 जून सोमवार को नगर में कहां-कहां कितनी संख्या में टीके लगाये जाएंगे, इसकी जानकारी इस खबर में है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 1600 टीके शहर को मिलने वाले हैं। इनमें सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल प्रथम तल पर 18 प्लस के 400 कोविशील्ड, इसी स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर 45 प्लस के 400 कोविशील्ड, ग्रीन प्वाइंट स्कूल पुरानी इटारसी में 300 कोविशील्ड, पुरानी इटारसी में 300 कोविशील्ड और न्यूयार्ड में 200 कोविशील्ड के टीके लगाये जाएंगे।