इटारसी। आज फिर 16 कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) मरीज मिले हैं। इनमें एक पांजराकलॉ निवासी और शेष शहर के विभिन्न वार्डों के रहने वाले हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल(Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी(Superintendent Dr. AK Shivani) ने बताया कि आज 16 पॉजिटिव मरीज हैं। जो मरीज मिले हैं उनमें से वार्ड 16, मालवीयगंज, गांधीनगर, बजरंगपुरा, नयायार्ड, रामनगर नयायार्ड, सिंधी कालोनी, आर्डनेंस फैक्ट्री, वार्ड 5 पुरानी इटारसी आदि क्षेत्रों के निवासी हैं।