1,64,600 रुपये कीमत की कच्ची शराब व महुआ लाहन जब्त

होशंगाबाद। लोक सभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर ,जिला आबकारी अधिकारीअशोक राय के निर्देशन में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
आज आबकारी वृत्त पिपरिया, बनखेड़ी के घोघरा क्षेत्र में बडा घोघरा और छोटा घोघरा में आबकारी जिला होशंगाबाद की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई, जिसमें 40 बोरियो,10 मटको ,35 कुप्पो ,03 ड्रम में लगभग 4400 किलोग्राम महुआ लाहन और 60 लीटर कच्ची शराब और वाहन मोटर साइकिल, सुजुकी MP05 AD 1062 जब्त की गई। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 164600 रुपये है। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। एक प्रकरण धारा 34(2) के तहत पंजीबद्ध है जिसमे वाहन से बंधी 04 कुप्पियों में 60 लीटर शराब जब्त की गई है। उक्त दोनो प्रकरणों में आरोपी फरार है ।
आबकारी दल में वृत्त प्रभारी नीलेश पवार ,राजेश साहू, एकता सोनकर, सुयश फौजदार, जेपी दुबे उपनिरीक्षक तथा समस्त स्टाफ सम्मिलित था। अवैध शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!