
मानसून की पहली झड़ी में 24 घंटों में पचमढ़ी में 167 मिमी और नर्मदापुरम में 41 मिमी बारिश
मदन शर्मा, नर्मदापुरम/इटारसी। दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे जिले में छा चुका है। जिसके चलते पिछले 24 घंटों में मानसून की पहली झड़ी में पचमढ़ी में 167 मिमी करीब साढ़े छः इंच और नर्मदापुरम में 41 मिमी बारिश मंगलवार की सुबह 8.30 बजे तक दर्ज की जा चुकी हैं।
कहीं रिमझिम बारिश तो कहीं झमाझम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग (Weather Department) ने एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट जारी कर चेतावनी दी है कि आगामी दो से तीन दिन जिले में झमाझम बारिश हो सकती हैं। इटारसी में भी रविवार की शाम से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया था।
नगरपालिका के स्वच्छता अमले ने नालियां बनाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की। हालांकि लाइन एरिया में जरा सी बारिश में पानी भर जाता है। ऐसा पिछले कई सालों से हो रहा है। यहां निकास की बदइंतजामी का कोई हल नगरपालिका नहीं निकाल पा रही है।
मानसून ने दी दस्तक, झमाझम का दौर शुरू
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने सोमवार को शहर में दस्तक दे ही दी। दोपहर करीब 2 बजे से नर्मदापुरम में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो मंगलवार तक जारी है । इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मानसून की दस्तक के साथ ही सोमवार 8.30 बजे से मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक पचमढ़ी में साढ़े छः बारिश दर्ज की जा चुकी थीं। हालांकि बारिश का सिलसिला पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक जारी है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी मानसून की गतिविधिया के कारण जिले में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में जहाँ वृद्धि होने की संभावना है। वहीं विशेषज्ञों के अनुसार जिले में रेड अलर्ट के दौरान 115. मिमी से 205 मिमी. तक बारिश दर्ज होने की संभावना जताई गई है।
बारिश के साथ ही जिले में धान की रोपाई का कार्य किसानों द्वारा शुरू कर दिया गया हैं। लगातार बारिश दर्ज होने से जिले के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है।