इटारसी। आज गुरुवार को जिले में 169 कोरोना के पॉजिटिव (Corona Positive) केस मिले हैं। ये संक्रमित मरीज होशंगाबाद, इटारसी, सिवनी मालवा, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, केसला, डोलरिया और बाबई में मिले हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारीे के अनुसार आज कुल कोरोना पॉजिटिव 169 केस में होशंगाबाद में 26, इटारसी में 28, सिवनीमालवा में 17, सोहागपुर में 05, पिपरिया में 17, बनखेड़ी में 10, केसला में 31,डोलरिया में 14 और बाबई में 21 है।