17 नवंबर को धरना देंगे मजदूर संगठन

17 नवंबर को धरना देंगे मजदूर संगठन

इटारसी।भारतीय मजदूर संघ की जिला बैठक गोठी धर्मशाला आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री (मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़) धर्मदास शुक्ला और विभाग प्रमुख मधुकर सावले उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता भगवत शर्मा ने की। बैठक में रक्षा, रेलवे, मप्र राज्य कर्मचारी संघ, रेत खदान मजदूर संघ, आगंनवाडी़ कार्यकर्ता व सहायिका संघ, बिजली कर्मचारी संघ, प्रतिभूति कागज कारखाना मजदूर संघ के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला ने संगठन के विस्तार पर चर्चा कर कहा कि नये असंगठित क्षेत्रों में भी यूनियन बनाई बनायी जाये। तय हुआ कि केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया जाये। इसी श्रंखला में सभी यूनियन अपने कारखानों व कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी, फिर जिला केंद्र पर, उसके बाद भोपाल में और 17 नवंबर 2017 को दिल्ली में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा जिसमें जिले से लगभग 3000 हजार कार्यकर्ता दिल्ली जायेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुनील चिंचलवार, जिला मंत्री आरबी श्रीवास्तव, जिला सहसचिव घनश्याम यादव, जिला कार्यालय मंत्री सुरेश राजपूत, श्रीमती वंदना राजोरिया, श्रीमती कुंती विश्वकर्मा, भुवनेश्वर दुबे, अमरेंद्र सिंह, रमाकांत, धनराज रैकवार, द्वारका प्रसाद, केपी पटेल, राम अभिलाष, संजीव राणा और अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!