Corona Update: 172 स्वस्थ, 177 नए पॉजिटिव मिले

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज 172 मरीज स्वस्थ हुए और 177 नये पॉजिटिव मिले हैं। आज जिले भर में मिले 177 नये कोरोना संक्रमित में होशंगाबाद में 48, इटारसी में 36 , सिवनीमालवा में 15, सोहागपुर में 13, पिपरिया में 18, बनखेड़ी में 10, केसला में 19 डोलरिया में 06 और बाबई में 12 मिले है। जिले में कोरोना काल में अब तक एकत्र सेंपल की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गयी है जिसमें सात हजार से अधिक पॉजिटिव और 95,267 नेगेटिव रहे हैं। पॉजिटिव 7105 में से 5731 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे और सरकारी रिकार्ड में 81 मृत्यु दर्ज है। हालांकि यह आंकड़ा कहीं अधिक है, लेकिन सरकारी रिकार्ड में कम संख्या क्यों दर्ज है, इसके पीछे डेथ ऑडिट (Death audit) नहीं होना बताया जा रहा है। अभी जिले में 1358 एक्टिव केस हैं जिनमें से 461 का उपचार जिले के कोविड देखभाल केन्द्रों में जबकि 58 का उपचार जिले से बाहर चल रहा है।

172 मरीजों ने दी कोरोना को मात
जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 172 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इनमें डीसीएचसी होशंगाबाद से 44 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी से 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया से 08, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 02, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा से 08 ,शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 04, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 04, पाढर अस्पताल बैतूल से 01 एवं एम्स अस्पताल भोपाल से 01 मरीजों तथा होम आइसोलेशन से 99 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!