17302 नागरिकों का हुआ टीकाकरण

Poonam Soni

होशंगाबाद। कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 22 जुलाई गुरूवार को जिले में 61 टीकाकरण केन्द्रों में 18 प्लस आयु के नागरिकों कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि गुरूवार को 17302 नागरिकों को कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगाया गया। जिले में निर्धारित लक्ष्य 17100 टीकाकरण के विरुद्ध 101 प्रतिशत उपलब्धि रही। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि होशंगाबाद में 1730, बाबई में 2072, इटारसी में 2498, बनखेड़ी में 2137, पिपरिया में 1825, सोहागपुर में 2024, सिवनीमालवा में 2084, सुखतवा में 1426 एवं डोलरिया में 1566 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!