18 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल से

18 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल से

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज इटारसी में संचालित स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 18 दिवसीय रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण 24 जनवरी 2017 से 15 फरवरी 2017 तक आयोजित किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में आयोजित रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के तहत छात्राओं को ब्यूटी पार्लर में कॅरियर तथा मेहंदी एवं रंगोली कला में कॅरियर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 24 जनवरी को प्रशिक्षण के प्रथम दिवस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे की अध्यक्षता में छात्राओं को संबंधित विधाओं में सैद्धांतिक जानकारियां एवं स्वरोजगार से संबंधित प्राथमिक जानकारिया प्रदान की जाएंगी। मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, डॉ केएस उप्पल, इंजीनियर संदीप मेहतो उपस्थित रहेंगे। ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण हेतु श्रीमती मोनिका उसरेठे एवं अल्पना यादव, मेहंदी कला में प्रशिक्षण हेतु श्रीमती विनीता जैन तथा रंगोली कला में प्रषिक्षण हेतु श्रीमती रेखा अग्रवाल आमंत्रित हैं। प्रशिक्षण का समापन 15 फरवरी 2017 को आयोजित होगा जिसमें छात्राओं को स्वरोजगार से संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी तथा प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल का छात्राओं से आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण में भाग लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनायें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!