1830 किलो लाहन, 78 लीटर महुआ शराब जब्त

1830 किलो लाहन, 78 लीटर महुआ शराब जब्त

पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

पिपरिया। स्टेशन रोड थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कुचबंदिया मोहल्ले में छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में महुआ लाहन सहित हाथ भट्टी शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में 19 आपराधिक प्रकरण कायम कर धारा 34 (1) के तहत कार्यवाही की गई है। जब्त सामग्री का मूल्य लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी और पिपरिया के एसडीओपी के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना पुलिस व आबकारी वृत्त पिपरिया की संयुक्त टीम ने आज कुचबंदिया मोहल्ला में छापामार कार्यवाही कर 1830 किलोग्राम महुआ लाहन, 78 लीटर हाथ भट्टी शराब,नदी के किनारे और जमीन में गाड़े गये 90 कुप्पे, 4 ड्रम तथा 30 मटकों भी बरामद किये जिनमें शराब व महुआ लाहन था। आरोपियों के विरुद्ध (34)1 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना प्रभारी सतीश अंधवान, आबकारी प्रभारी नीलेश पवार, उप निरीक्षक रमेश नागले, उप निरीक्षक राहुल पटेल, एएसआई निरापुरे, आरक्षक रवीश बोहरे, सुंदर सिंह मुख्य आबकारी आरक्षक, कैलाश, अखंडे,दीपक लोधी, आकाश रघुवंशी, लोकेश शिल्पी, मनोज, राधेश्याम, संजय, आरक्षक प्रीति, आकांक्षा, रक्षा अरुणा तथा आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।

TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!