जिलेभर से 65 खिलाडिय़ों ने चयन के लिए बहाया पसीना
इटारसी। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग (District Sports and Youth Welfare Department) द्वारा 18 वी फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप चयन ट्रायल अंडर 20 बालक-बालिका वर्ग में आज श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया (Srimanta Vijayaraje Scindia) खेल प्रशाल स्टेडियम में किया।
करोड़ों के खेल प्रशाल में कोरोना काल के बाद हो रहे इस तरह के चयन ट्रायल में शुरुआत में काफी चीजों का अभाव महसूस किया गया। सुबह 10:30 बजे का वक्त दिया था। जब यहां बच्चे आए तो न तो चूना था और ना ही बैठने के लिए कुर्सियां। खुद जिला खेल अधिकारी को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था नहीं थी। हालांकि उन्होंने इस कमी पर पर्दा डालने की कोशिश करते हुए कहा कि इस तरह से तो कमियां कई जगह होती हैं, कोरोनाकाल के बाद इस तरह के आयोजन हो रहे हैं, ये ही बड़ी बात है। चयन प्रक्रिया के मौके पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल की मौजूदगी में बच्चों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की इस चयन प्रक्रिया में जिलेभर से करीब 65 विभिन्न एथलीट बच्चों ने भाग लिया। जिला खेल अधिकारी उमा पटेल ने बताया कि 25 से 27 जनवरी तक एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Athletics Federation of India) के संयुक्त तत्वावधान में टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में 18 वी फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियशनशिप का आयोजन अंडर-20 बालक-बालिका वर्ग में हो रहा है। यह चयन प्रक्रिया उसी के अंतर्गत की गयी है।
19 इवेंट में किया ट्रायल
बालक/बालिका वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, बालक वर्ग में पांच हजार मीटर, दस हजार मीटर, 110 मीटर हर्डल्स, 400 मीटर हर्डल्स, 10000 मीटर रेस वॉकिंग, हाई जम्प, पोल वॉल्ट, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, जेवलिन थ्रो, बालका वर्ग में 3000 मीटर, 5000 मीटर, 100 मी. हर्डल्स, 400 मीटर हर्डल्स, 10000 मीटर रेस वॉकिंग, हाई जम्प, पोल वॉल्ट, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, जेवलिन थ्रो ईवेंट शामिल थे।
यहां से आए खिलाड़ी
कुल सात ब्लॉक के खिलाडिय़ों ने इस चयन प्रक्रिया में भागीदारी की। इनमें केसला ब्लॉक, सोहागपुर, पिपरिया, सिवनी मालवा, होशंगाबाद, बाबई और बनखेड़ी शामिल हैं। इन सभी ब्लाक के मिलाकर जिले से 65 खिलाड़ी शामिल हुए। इस दौरान ब्लाक संयोजक होशंगाबाद महेन्द्र पचलानिया, एनआईएस हॉकी कोच जयसिंह भदौरिया, खेल शिक्षक अश्वनी मालवीय, अरविंद सिंह, देवेन्द्र सिंह, अर्पण दुबे, ऑस्कर सहित अन्य ने ट्रायल में सहयोग किया।
ये रहीं कमियां
जिला स्तर की ट्रायल और करोड़ों के स्टेडियम में ट्रायल संबंधी व्यवस्थाएं तक नहीं हैं। जूडो के गद्दों पर ऊंची और लंबी कूद करा दी गयी। ऊंची कूद के लिए दो भाला में रस्सी बांधकर दो लोग उसे पकड़कर खड़े रहे। जहां से दौड़ के लिए बच्चों को स्टार्ट लेना था, चूने की लाइन भी नहीं थी, कि बच्चे अपनी लाइन में दौड़ें, वे एकदूसरे से टकराकर चोटिल हो सकते थे। कोविड-19 के मापदंडों का पालन नहीं किया गया था। आयोजन स्थल पर सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं थी और ना ही फस्र्ट एड बॉक्स था।