19 लाख रुपए के साथ युवक को पकड़ा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिटी पुलिस को आज वाहन चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस एवं एफएसटी की संयुक्त वाहन चैकिंग के दौरान ओवरब्रिज पर एक बाइक सवार से 19 लाख रुपए से अधिक की राशि मिली है। चुनाव आचार संहिता के तहत वाहनों की स्पेशल जांच चल रही है, ऐसे में पचास हजार रुपए से अधिक की राशि ले जाते पाए जाने पर राशि की संपूर्ण जानकारी देना आवश्यक होता है।
आज इटारसी पुलिस एवं एफएसटी की संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान ओवर ब्रिज इटारसी पर आशीष शर्मा नामक युवक को मोटर साइकिल से नगद 1,90,4532 रूपये ले जाते हुए पकड़ा है। टीआई विक्रम रजक के अनुसार एफएसटी के द्वारा कार्यवाही की जाकर प्रकरण जिला व्यय अनुवेक्षण समिति के समक्ष जांच हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।

error: Content is protected !!