जिले में आज 192 कोरोना पॉजीटिव, 170 मरीज स्वस्थ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिले में आज 192 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं और 170 स्वस्थ हुए हैं। सबसे अधिक 40 मरीज होशंगाबाद (Hoshangabad) में और सबसे कम 8 मरीज डोलरिया (Doleria) में मिले हैं।जिला स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी (IDSP) शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज 30 जनवरी रविवार को जिले में कोरोना के 192 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। आज 192 कोविड पॉजीटिव मरीजों में इटारसी (Itarsi) में 17, होशंगाबाद में 40, डोलरिया ब्लॉक में 8, केसला ब्लॉक में 11, बाबई ब्लॉक में 17 पिपरिया ब्लॉक में 22, सोहागपुर में 15, बनखेड़ी ब्लॉक में 27 और सिवनीमालवा में 35 हैं। आज कुल 170 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं, आज तक कुल जिले कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1287 हो गई है। जिला अस्पताल होशंगाबाद में 5, इटारसी अस्पताल में 10 और जिले से बाहर की संस्थाओं में 3 तथा शेष 1269 होमआइसोलेशन (Home Isolation) में हैं। आज कोविड (Kovid) जांच हेतु 768 सेम्पल (Sample) भेजे गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!