इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-छिंदवाड़ा पेंचवेली एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के सिवनी स्टेशन तक विस्तार किया गया है।
गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन से 13.05 बजे प्रस्थान कर, अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलती हुई, 23.12 बजे बैतूल पहुंचकर, 23.15 बजे बैतूल से प्रस्थान कर, अगले दिन 03.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचकर, 03.45 बजे छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर, 04.14 बजे चौरई पहुंचकर, 04.16 बजे चौरई से प्रस्थान कर, 05.00 बजे सिवनी स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी भंडारकुंड स्टेशन नहीं जाएगी।