2 जुलाई को टाउन फीडर को नहीं मिलेगी बिजली
इटारसी। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 2 जुलाई को टाउन फीडर में मेंटेनेंस कार्य करेगा। इस दौरान शहर के एक बड़े हिस्से को बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि 2 जुलाई को टाउन फीडर पर सुबह 8 से 12 बजे तक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान नेहरुगंज, पीपल मोहल्ला, नई गरीबी लाइन, न्यास कालोनी का कुछ क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। मेंटेनेंस के तहत कुछ क्षेत्रों में उन वृक्षों की शाखाएं छांटी जाएंगी जो बिजली के तार से टकरा रही हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन रोड के पुराने खंभों को भी बदला जाएगा। इसी तरह से नेहरुगंज में एक ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ायी जाएगी और कुछ अन्य कार्य भी जो इस अवधि में हो सकेंगे, किये जाएंगे।