2 नंबवर को भोपाल पहुंचेंगे बिजली संविदा कर्मचारी

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉय एंड इंजीनियर्स बिजली अधिकारी-कर्मचारी 2 दिसंबर 2019 को गोविंदपुरा निष्ठा परिसर भोपाल में नीरज समाधिया के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संपूर्ण प्रदेश से पहुंचेंगे। प्रत्येक जिले से सैंकड़ों संविदा कर्मी भोपाल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिले से 165 बिजली संविदा कर्मचारी जाएंगे।
संगठन के होशंगाबाद जिला अध्यक्ष लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत संविदा लाइन परिचारक नीरज समाधिया का 17 नवंबर 19 को विद्युत कार्य करने के दौरान देहांत हो गया। चूंकि उक्त कर्मचारी संविदा पर कार्यरत था अत: उसके आश्रित परिवार के समक्ष अब उनका दायित्व उठाने वाला नहीं रहा। उक्त कर्मचारी को नियमित कर्मचारी की भांति अन्य सुविधाएं प्रदान की जाने हेतु आवेदन किया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही ना होने से आक्रोशित विद्युत संविदा कर्मी हजारों की संख्या में भोपाल पहुंचकर नीरज समाधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं संबंधित मांगों हेतु ज्ञापन सौंपेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: