
नपा में पेश 2 अरब 63 करोड़ का बजट, नया टैक्स नहीं
पक्ष-विपक्ष की सहमति से पारित हुआ विकास का बजट
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने अपनी परिषद का पहला बजट प्रस्तुत करते हुए शहर के विकास कार्यों के लिए 2 अरब 63 करोड़ 95 लाख रुपये से अधिक का बजट पारित किया है।
खास बात यह है कि जनता को इस बजट में नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने बड़ी राहत यह दी है कि मौजूदा करों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है और आमदनी बढ़ाने जनता पर कोई नया कर भी नहीं लगाया है। इस बजट के माध्यम से नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और पूरी परिषद ने अपने विजन 2050 को साकार करने की कोशिश की है। इसमें शहर को आगामी कई वर्षों तक पेयजल की आपूर्ति के लिए 57 करोड रुपये अमृत 2.0 योजना के लिए प्रस्तावित किए हैं, इस योजना से मां नर्मदा का जल इटारसी लाया जाएगा। वहीं शहर के सार्वजनिक स्थान, चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 3 करोड़ रुपए, संजीवनी क्लीनिक के लिए 02 करोड रुपये प्रस्तावित किए गए हैं।
बजट की बैठक के दौरान नगरपालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटेल, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभापति कल्पेश अग्रवाल, गीता देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, मीरा यादव, मंजीत कलोसिया, नाजिया बेग, पार्षद शिवकिशोर रावत, दिलीप गोस्वामी, रमा अरविंद चंद्रवंशी, जिमी कैथवास, गीतांजलि मनीष चौधरी, ज्योति राजकुमार बाबरिया, रफतजहां सिद्धीकी, संजय ठाकुर, मीना साहू, अमित कापरे, मनीषा कौर हन्नू बंजारा, कन्हैयालाल मिहानी, शुभम गौर, कुंदन गौर, राजेश्री रमेश धूरिया, अंजलि कलोसिया, मनीषा अग्रवाल, कीर्ति दुबे मौजूद थीं।
पार्षद क्या बोले- बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए वार्ड 04 के वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत ने कहा कि कर में बढ़ोतरी नहीं करना अच्छा निर्णय है। उन्होंने कहा कि बजट स्वच्?छता, स्वास्थ्य, सड़क, नाली, पेयजल सबके लिए बहुत राशि लेकर आया है।
वार्ड 32 की पार्षद कीर्ति दुबे ने कहा कि नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए कर नहीं बढ़ाए हैं। यह बड़ी अच्छी बात है। पार्षद जिमी कैथवास ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं सड़क, नाली, पानी की पर्याप्त राशि इस बजट में है, साथ ही सौंदर्यीकरण के लिए भी भारीभरकम राशि दी गई है, बजट बहुत ही शानदार है। पार्षद वंदना ओझा ने कहा कि जनता पर नया कर नहीं लगाकर नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने बड़़ा अच्छा काम किया है।
बजट एक नजर में –
- अमृत 2.0 योजना के लिए 57 करोड़ रुपये राशि से शहर में नर्मदा जल से जलप्रदाय की व्यवस्था की गई है।
- स्वच्छ भारत मिशन 2.0 योजना के तहत लेगेसी बेस्ट और लिक्विड बेस्ट डिस्पोजल के लिए 48 करोड़ रुपये से सीवरेज और सीवरेज प्रोजेक्ट किए जाएंगे।
- 02 करोड़ की राशि से संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कार्य।
- 2.5 करोड़ की राशि से कायाकल्प योजना के तहत शहर में 16 किमी सड़कों पर डामरीकरण।
- 3 करोड़ की राशि से सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण व विकास कार्य।
- 07 करोड़ रुपये राशि से सड़क निर्माण कार्य।
- 07 करोड़ रुपये राशि से नाली निर्माण कार्य।
- 1.25 करोड़ की राशि से पार्कों के सौंदर्यीकरण व विकास कार्य।
- 2.5 करोड की राशि से स्ट्रीट लाइट विकास कार्य।
इनका कहना है
2 अरब 63 करोड़ 95 लाख रुपये का बजट प्रस्तुत किया है। जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया और मौजूदा करों में बढ़ोतरी भी नहीं की गई है। बजट के माध्यम से हम शहर के विकास में राशि की कोई नहीं आएगी। शहर में इस बजट से अमूलचूल परिवर्तन दिखेगा और विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। इस बजट में अमृत, एसबीएम, सार्वजनिक स्थानों का सौंदर्यीकरण बड़े प्रोजेक्ट हैं। आमदनी बढ़ाने नपा की जमीनों को हम बीओटी या शासन से अनुमति लेकर लीज पर लेने का काम करेंगे। पुराने काम्प्लेक्स तोड़कर नए कॉप्लेक्स बनाने की योजना है, मौजूदा काम्प्लेक्स की छतों पर नई दुकानें बनाकर आमदनी बढ़ाने की योजना है।
पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका
इटारसी शहर को स्वच्छ, आधुनिक, स्वस्थ एवं बेहतर नगर बनाने के लिए परिषद ने 2 अरब 63 करोड़ से अधिक राशि का बजट पारित किया है। इस राशि से शहर का समग्र विकास होगा। परिषद का धन्यवाद।
हेमेश्वरी पटले, सीएमओ इटारसी